
Kamal Haasan Oath : अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम (MNM) के प्रमुख कमल हासन ने आज (25 जुलाई) तमिलनाडु से राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर, उन्होंने अपने शपथ पत्र को तमिल भाषा में पढ़ा।
69 वर्षीय कमल हासन अब एक राजनेता के तौर पर संसद में हैं। कमल हासन ने संसद भवन के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा, “मुझे बहुत गर्व और सम्मान का अनुभव हो रहा है।”
यह जानकारी देते हुए कि उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के समर्थन से डीएमके का समर्थन किया था। हासन ने कहा कि इस समर्थन के बदले उन्हें राज्यसभा की सीट मिली है।
कमल हासन ने अपने इस नए राजनीतिक सफर की शुरुआत पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि वे इस पद का सम्मान और जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंगे।
यह भी पढ़े : इस राज्य में शादी से पहले HIV टेस्ट करवाना होगा अनिवार्य, सरकार बनाने जा रही नया कानून