कलयुगी बेटे ने मां को डंडे से पीटकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

शाहजहांपुर। पुवायाँ पुलिस ने डण्डा से वार कर स्वंय की माँ की हत्या करने के आरोपी को आलाकत्ल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रविवार को पुवायां थाना क्षेत्र के सतवां बुजुर्ग गांव निवासी जीतराम पुत्र सिरदार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके सगे भाई अभियुक्त महेन्द्र कुमार पुत्र सिरदार ने अपनी माँ की डंडा मारकर घायल कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई।

घटना की शिकायत मिलते ही तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सूचना तत्काल अधिकारीगण को दी गयी उनके द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी के आदेश दिये गये । जिसके अनुपालन मे पुवायाँ पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर महेन्द्र कुमार पुत्र सिरदार को मोहम्मदी मोड़ से सोमवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया ।

जिसकी निशादेही से घटना मे प्रयुक्त एक बांस का डण्डा बरामद कर लिया । पुलिस आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन