कलयुगी पिता की नाबालिग बेटी को देख नियत हुई ख़राब, 2 महीने तक बनाया हवस का शिकार और फिर…

इटावा । उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के भर्थना के मुहल्ला बृजराज नगर में बहसी ने अपनी नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बना डाला।

भरथना के पुलिस उपाधीक्षक आलोक प्रसाद ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बृजराज नगर निवासी पीड़ित नाबालिग बालिका की मुहं बोली चाची ने भर्थना थाने में मामला पंजीकृत कराया है। दर्ज मामले के अनुसार पीड़ित नाबालिग बालिका की माँ अपनी पति की हरकतों से ऊब कर होली से पहले अपनी दोनों पुत्रियों के साथ दिल्ली में जीवन यापन कर रही थी। 28 अप्रैल को उसकी मुंह बोली भतीजी उम्र करीब 13 वर्ष जब उसके घर आयी तो उसने बताया कि उसके पिता होली के दिन शराब पीकर घर आये रात में उन्होंने सोते समय मेरे साथ जबरन बुरा काम किया। इसके बाद वह बीच-बीच में भी मेरे साथ गलत काम करते रहे।

बालिका की बातों को सुनकर उसकी मूंह बोली चाची के पैरों तले जमीन खिसक गयी। उसने पीड़ित बालिका की दिल्ली में रह रही मां को उपरोक्त घटना की जानकारी दी। मुंह बोली चाची की तहरीर पर नाबालिग बालिका के पिता के खिलाफ दुष्कर्म सहित पास्को एक्ट संगीन धाराओं में मामला पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी। उन्होंने बताया कि तहरीर पर मामला पंजीकृत कर लिया गया है। पीड़ित बालिका का डाक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है। पिता को हिरासत में ले लिया गया है।।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें