कलियर: दो दुकानों के शटर तोड़कर लाखों की चोरी, पुलिस ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

पिरान कलियर। कलियर सोहलपुर रोड मुकरर्बपुर में चोरों ने दो दुकानों के शटर तोड़कर लाखों रुपए के सामान व लाखों रुपए की नगदी को चोरी कर ली हैं। दुकान मालिकों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी हैं।

पिरान कलियर सोहलपुर रोड़ मुकरर्बपुर में एक मार्केट से मलिक कन्फेक्शनरी और एक जनरल स्टोर की दुकान का शटर तोड़कर चोर नकदी और सामान उठा ले गए। मलिक कन्फेक्शनरी स्वामी शेरखान निवासी महिग्रान बंदा रोड रुड़की ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह रविवार शाम को अपनी कन्फेक्शनरी की दुकान को बंद कर अपने घर रुड़की चला गया। रात को करीब दो बजे उसे सूचना मिली कि किसी ने उसकी दुकान का शटर तोड़कर सामान चोरी कर लिया हैं। वह रात को ही अपनी दुकान पर पहुंचा।

दुकान के अंदर जाकर देखा तो दुकान में रखी नगदी व 50 हजार रुपए के सिक्के और अन्य सामान चोरी कर लिया हैं। वहीं दूसरी और पास में ही किराने की दुकान के मालिक तौकीर अमीन निवासी बेडपुर ने बताया कि वह भी अपनी किराने की दुकान को बंद कर घर चला गया था। उसकी दुकान का भी चोरो ने शटर उखाड़कर 9 हजार रुपए के सिक्कें सहित अन्य सामान चोरी कर लिया हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। रोड किनारे मार्केट में चोरी होने के बाद आसपास के दुकानदारों में दहशत बनी हुई हैं। थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर घटना की जांच की जा रही हैं। जल्द ही चोरो को पकड़ लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें