पिरान कलियर। बाजुहेड़ी स्थित हरिद्वार यूनिवर्सिटी में जिला खो खो एसोसिएशन हरिद्वार की ओर से अंडर 14 दितीय जिला खो खो प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि क्वाड्रा मेडिकल कॉलेज रुड़की के डायरेक्टर डॉ. रकम सिंह एवं विशिष्ट अतिथि शेफील्ड पब्लिक स्कूल कलियर के डायरेक्टर डीके शर्मा, हरिद्वार यूनिवर्सिटी के रजिस्टर लेफ्टिनेंट सुमित चौहान, वाइस चांसलर बृजमोहन और योगाचार्य योगेश सैनी ने संयुक्त रुप से फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
बाजुहेड़ी स्थिति हरिद्वार यूनिवर्सिटी में आयोजित अंडर 14 खो खो प्रतियोगिता में बालकों में जून पब्लिक स्कूल रुड़की एवं ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल चूड़ीयाला के बीच मैच हुआ। जिसमें ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल विजयी रहा। जिला हरिद्वार एसोसिएशन कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रजनीश सैनी ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि डॉक्टर रकम सिंह सैनी और शेफील्ड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डीके शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास होता है।
इसलिए खिलाड़ियों को ईमानदारी के साथ खेलना चाहिए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को आह्वान किया कि हार जीत तो होती रहती है। परंतु खेल को खेल भावना की तरह खेलना चाहिए। प्रतियोगिता में एसोसिएशन से सह सचिव अशीष राष्ट्रवादी, चंचल रोड, शोभित चौधरी, गुलजार अली, गोपाल सिंह, इमरान सादिक़, सेम अली, कबीर अली, दृष्टि, तनु, अनुकृति, अभिषेक राजवीर सोनिया आदि मौजूद रहे।