
पिरान कलियर। साबिर पाक के 756वें सालाना उर्स में बुधवार सुबह दस बजे गुस्ल शरीफ की रस्म अदा की गई। इसमें मजार शरीफ और दरगाह शरीफ को गुलाब जल और केवड़ा जल से नहलाया गया। मजार शरीफ में संदल पेश किया गया। इसके बाद गुस्ल का पानी पाने के लिए जायरीनों का हुजूम उमड़ पड़ा। इसी के साथ उर्स की सभी रस्में संपन्न हुई।
दरगाह पिरान कलियर के 756वें सालाना उर्स में लाखों जायरीन उमड़े। रबीउल अव्वल की 14 तारीख को साबिर पाक के मजार ए मुक़द्दस और पूरी दरगाह को गुलाब जल और केवड़ा से नहलाया गया। सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी कुद्दुसी ने गुशल शरीफ की रस्म अदा कराई।
उर्स में लाखों की संख्या में देश विदेश और पाकिस्तान से आए जायरीनों ने गुस्ल शरीफ रस्म में शिरकत की। गुस्ल शरीफ के दौरान पूरी दरगाह खुशबू से महक उठी। रस्म अदायगी के दौरान सबसे पहले मजार शरीफ को गुलाबजल से नहलाया गया। सज्जादानशीन शाह अली ऐजाज साबरी कुद्दुसी ने मजार शरीफ में संदल पेश किया। उसके बाद गुस्ल का पानी पाने के लिए जायरीनों का हुजूम उमड़ पड़ा।
कोई बोतल लिए तो कोई गिलास लिए पानी लेता दिखाई दिया। जिसके पास कुछ नहीं था, वह अपने कपड़े तर करता दिखाई दिया। इसी के साथ उर्स की सभी मुख्य रस्में संपन्न हुईं। हालांकि उर्स अभी चांद की 20 तारीख तक चलेगा। रस्म अदाएगी के दौरान शाह यावर अली एजाज साबरी, शाह खालिक मियां, सज्जादा प्रतिनिधि शाह सुहैल, हाफिज मैराज साबरी, सूफी राशिद साबरी, नय्यर अजीम फरीदी आदि मौजूद रहे।















