कलियर: मोटरसाइकिल सवार युवक अनियंत्रित होकर नहर में गिरा

पिरान कलियर। कांवड़ पटरी पर एक  मोटरसाइकिल सवार युवक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गंगनहर में गिरकर लापता हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की। खबर लिखे जाने तक युवक का सुराग नहीं लग सका है।

जानकारी के अनुसार सुहेब निवासी इक्कड़ खुर्द थाना पथरी कलियर कांवड़ पटरी से होते हुए बुलेट से रुड़की से तेलीवाला में अपनी ससुराल जा रहा था। स्टील गार्डर पुल से पहले उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नहर किनारे डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वह मोटरसाइकिल से उछलकर गंगनहर में जा गिरा और गंगनहर के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मोटरसाईकिल को कब्जे में लेकर युवक की तलाश शुरु कर दी।

थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि सुहेब निवासी इक्कड़ खुर्द थाना पथरी की बुलेट गंगनहर के किनारे डिवाइडर के पास मिली है। युवक डूबकर गंगनहर में लापता हो गया है। जल पुलिस और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें