मस्जिद सद्दन शाह मिया वाली में कलाम ए पाक मुकम्मल हुआ

इमरान हुसैन/दैनिक भास्कर

रामपुर। शहर के मोहल्ला पुरानागंज घेर इनायत उल्लाह खां मस्जिद सददन शाह मियां वली में कलाम ए पाक मुकम्मल हुआ। जिसमें हाफिज मोहम्मद आजम खां ने कुरान की तिलावत की और हाफिज मोहम्मद उबैद साहब ने सांभा के फर्ज अदा किए‌। इस दौरान कारी सलीम साहब ने रमजान की फजीलत बयान की और दूसरे अश्रे की मिनासिब्बत से मागफिरत की दुआ की, ओर उन्होंने अपने बयान में कहा कि ए इमान वालों तुम पर रोजे फ़र्ज़ किए गए ताकि तुम तक्वा अख्तियार करो फरमाया कि अल्लाह ने कुरान को नाजिल फरमाया और उसी ने ही इसकी हिफाज़त का ज़िम्मा उठाया अल्लाह हमें भी इस माहे मुबारक का एहतराम और इसके फायुउज़ बराकात अता फरमाए आमीन, इसके बाद कारी सलीम साहब ने दुआ कराई। इस मौके पर हाफ़िज़ अंजारुल हक़, मुराद कलीम खां, गुलफाम खां, शहजाद कलीम, फ़राज़ कलीम व जकी खां आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें