
महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने व सशक्त बनाने के लिए केन्द्र सरकार कई योजनाएं चला रही है। केन्द्र सरकार की ओर से महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए फ्री सिलाई मशीन योजना की शुरूआत की गई है। जिसके तहत केन्द्र की मोदी सरकार महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन दे रही है। इस योजना का लाभ प्रदेश की महिलाओं को भी मिलेगी। ऐसे में यदि आप इस योजना का लाभ पाना चाहती हैं तो आपको सिर्फ एक फार्म भरना होगा, जिसके बाद सिलाई मशीम अधिकारियों की मदद से आपतक पहुंचाई जाएगी।
मोदी सरकार ने कई राज्यों में इस योजना को लागू किया है। जिसमें से एक राज्य उत्तर प्रदेश भी है। ऐसे में प्रदेश की महिलाओं के सामने केन्द्र सरकार की योजना का लाभ उठा कर सिलाई मशीन पाने व अपने पैरों पर खड़े होने का सुनेहरा मौका है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए माहिलाओं को सिर्फ एक फार्म भरना है। जो महिलाएं इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें www.india.gov.in पर जाकर योजना के तहत फार्म भर सकती हैं।
केन्द्र सरकार की ओर से महिलाओं को सुविधाएं देने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई है। इस क्रम में अब मोदी सरकार महिलाओं को सिलाई मशीन बांटने की तैयारी कर रही है। जिससे महिलाओं अपने पैरों पर खड़ी होकर अपने परिवार का भरण पोषण करे सकें। इस योजना के तहत महिलाओं को सिलाई मशीन दी जाएगी। जिसके बाद महिलाएं अपने घर या किसी दुकान पर बैठ कर सिलाई का कम कर सकता हैं और अपनी जीविका काम सकती है। इस योजना के चलते लाभ प्राप्त करने के बाद महिलाओं को जीविका के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा।













