War 2 में जूनियर एनटीआर की एंट्री बनी दर्शकों के लिए मजाक…पढ़े संक्षेप में फिल्म रिव्यू

War 2 में ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी, जूनियर एनटीआर, अनिल कपूर और आशुतोष राणा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है, जिन्होंने इससे पहले ब्रह्मास्त्र का निर्देशन किया था। याद दिला दें कि पहले भाग War (2019) का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था, जिसमें वाणी कपूर और टाइगर श्रॉफ थे।

इस बार वाईआरएफ के स्पाय यूनिवर्स को पैन इंडिया बनाने के लिए जूनियर एनटीआर की एंट्री करवाई गई है।

कहानी की झलक

फिल्म की कहानी मुख्यतः कबीर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जापान में एक मिशन पर जाता है। फिल्म की स्टोरी लगभग तीन घंटे तक चलती है, लेकिन इसमें मूलतः एक ही लाइन की कहानी है। एक्शन पर भारी ध्यान दिया गया है, और जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन को सिर्फ एक्शन सीन्स के लिए इस्तेमाल किया गया है।

एक्टिंग और किरदार

  • ऋतिक रोशन: ठीक-ठाक परफॉर्मेंस, लेकिन कमजोर डायलॉग्स के कारण उनकी पूरी प्रतिभा सामने नहीं आ पाई।
  • जूनियर एनटीआर: फिल्म में उनकी एंट्री भारतीय सिनेमा में सबसे बड़ा मजाक लगती है। उनका किरदार पूरी तरह अनावश्यक लगता है।
  • अनिल कपूर, आशुतोष राणा और वरुण बडोला: ठीक-ठाक प्रदर्शन।
  • कियारा आडवाणी: किरदार इतना साधारण कि कोई भी इसे निभा सकता था।

War 2 लंबी और थकाऊ फिल्म साबित हुई। पुरानी स्टोरी, अत्यधिक एक्शन और कमजोर डायरेक्शन इसे एंटरटेनिंग बनने से रोकते हैं। सितारों का सही इस्तेमाल नहीं हुआ और एक्टिंग भी एवरेज है। कुल मिलाकर, वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों में War 2 अपनी खराब स्टोरी और कमजोर प्रेजेंटेशन की वजह से टाइगर 3 से भी पीछे लगती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें