जेपी नड्डा ने कहा- ‘आप-दा’ सरकार ने 4500 रुपये का बस घोटाला किया है और दिल्ली को सिर्फ लूटा है..

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा में कहा कि यह चुनाव, दिल्ली की तकदीर और तस्वीर बदलने, आप-दा से मुक्ति पाने और विकसित दिल्ली बनाने का चुनाव है। उत्तर पूर्वी दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एनडीए की ‘विशाल जनसभा’ में मिल रहा प्रचंड जनसमर्थन यह बता रहा है कि दिल्लीवासी इस ‘आप-दा’ सरकार से त्रस्त हैं।

सभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का वादा कर आई केजरीवाल सरकार विगत एक दशक में दिल्ली को लूटने में कोर-कसर नहीं छोड़ी है। इस सरकार के मंंत्री आकंठ घोटालों में डूबे हैं। भ्रष्टाचार, कुशासन व तुष्टिकरण इनकी स्थापित नीति बन गई है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए का प्रत्येक कार्यकर्ता दिल्ली में सेवा, सुशासन और विकास की स्थापना के लिए कृतसंकल्पित है।

जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली को लूटने में कोर-कसर नहीं छोड़ी हैके नेतृत्व में संसद में प्रस्तुत बजट में हर वर्ग समेत मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है। दिसम्बर-2025 तक दिल्ली को 2026 नई इलेक्ट्रिक बसें दी जाएंगी। दिल्ली की बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन लगना था, लेकिन आप-दा सरकार ने नहीं लगाया। नड्डा ने आराेप लगाया कि केजरीवाल के नेतृ्त्व में आप-दा नेताओं ने 4500 रुपये का घोटाला बस खरीद में किया। सीसीटीवी कैमरा के नाम पर 571 करोड़ का घोटाला किया। जिस पार्टी ने 10 वर्ष पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का ढोंग रचा और खुदको कट्टर ईमानदार कहते थे।

वे लोग कट्टर भ्रष्टाचारी निकले। उनके मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक बेल पर हैं। पिछले 10 वर्षों में ‘आप-दा’ वालों की दिनचर्या रही है।

सुबह उठकर प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द बोलो और आरोप लगाओ। अपनी नाकामियां छिपाओ और कुछ काम न करो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल