डीएम से नाराज़ पत्रकारों ने प्रेस वार्ता का किया बहिष्कार

भास्कर समाचार सेवा

हापुड़। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) के नेतृत्व में हापुड़ के पत्रकारों ने जिलाधिकारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार करते हुए अपर जिला सूचना अधिकारी आशीष कुमार को ज्ञापन सौंपा। शनिवार को उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) के जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा के नेतृत्व में हापुड़ मुख्यालय के समस्त पत्रकारो ने जिलाधिकारी द्वारा आयोजित कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकार वार्ता का बहिष्कार करते हुए जिला सहायक सूचना अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं के संबंध में अवगत कराया की जिलाधिकारी को हापुड़ में तैनात हुए करीब एक वर्ष हो गए।

उनके द्वारा समाचार पत्रों, एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया, से कोई संवाद स्थापित ना करना, ना ही मुलाकात करना और अपने को पत्रकारों से दूर रखना आदि मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया गया। पत्रकारों ने बताया कि अभी पूर्व में भी उत्तर प्रदेश के हर जनपद में जिलाधिकारी द्वारा पत्रकारों से संवाद, मिलन स्थापित और रात्रि भोज आदि का आयोजन किया गया। लेकिन हापुड़ जनपद में आज तक पत्रकार मिलन, वार्ता, जिलाधिकारी द्वारा आयोजित नहीं किया गया। पत्रकारों द्वारा अलग-अलग समाचार पत्रों के द्वारा आयोजित कार्यक्रमों से दूरी बनाना आदि प्रमुख कारण है। उत्तर प्रदेश के हर जनपद में प्रतिदिन जिलाधिकारी द्वारा पत्रकारों से संवाद स्थापित रहता है। लेकिन हापुड़ जनपद में कोई निर्धारित समय और मुलाकात का नहीं है, और पत्रकारों का फोन भी उठता नहीं है। मामले की जानकारी होने पर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुऐ सभी बिंदुओं पर चर्चा करते हुऐ नाराजगी समाप्त भी की। आदि को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में अपजा के जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, नितिन दिक्षित, अमित नागर, नवीन गौतम, डीपी आर्य, शुभम गोयल, केशव त्यागी, विशाल गोयल, अमित अग्रवाल मुन्ना, अवधेश त्यागी, अशोक गोस्वामी,आरिफ अंसारी, मोहम्मद शाहिद, मुलित त्यागी, प्रशांत त्यागी, मनीष कुमार, जनार्दन सैनी, परवेज अली, भारत गुप्ता, मनीष कुमार, शाहरुख खान, अवनीश पाल, राजेंद्र सिंह, जतिन, लक्ष्मण, शोभित त्यागी, सुनील कुमार, कमल सैफी, सार्थक, अतुल शर्मा, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद अदनान, दीपक कश्यप, अनुज कुमार, मोहम्मद हाशिम, हसरत,आदि पत्रकार साथी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें