
चंडीगढ़ : हरियाणा के झज्जर में रविवार रात कुछ लाेगाें ने पत्रकार भूपेंद्र सिंह चाैहान की गाेली मारकर हत्या कर दी। चौहान के सिर में दाे गाेलियां लगीं। इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में गुरुग्राम के मेदांता मेडिसिटी में पहुंचाया गया। वहां आज सुबह उनकी माैत हाे गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, भूपेंद्र सिंह चाैहान एक निजी टीवी चैनल के लिए काम करते थे। वह आरटीआई के माध्यम से सूचनाएं प्राप्त कर खबरें चलाते थे। जिले के गांव लुहारी के रहने वाले धर्मेंद्र रविवार देर शाम खाना खाने के बाद घर से पाटौदा-हेलीमंडी रोड पर टहलने निकले थे। घर के पास ही अज्ञात बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। उनके सिर में दो गोलियां लगीं। गोलियों की आवाज से ग्रामीण घरों से बाहर निकले तो हमलावर फरार हो गए। परिजनों ने उसे पटौदी के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया।
ये भी पढ़े – छंटनी और उपेक्षा के विरोध में बिजली कर्मचारियों का हड़ताल का ऐलान
पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। फिलहाल पुलिस धर्मेंद्र पर गोली चलाने वाले अज्ञात लोगों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। पुलिस सीसीटीवी भी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के बाद ही कुछ खुलासा संभव है।