पत्रकार हत्याकांड : पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के परिवार को 50 लाख की मदद

तंबौर-सीतापुर। बीते आठ मार्च को जनपद के महोली से दैनिक जागरण के संवाददाता राघवेंद्र वाजपेई की दिन दहाड़े गोली मारकर अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई हत्या प्रकरण में पुलिस की लीपा पोती और फर्जी खुलासे पर कड़े तेवर का इजहार करते हुए आल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन संगठन (ऐप्जा) चेयरमैन रवीन्द्र मिश्रा द्वारा मृतक पत्रकार के परिवार को पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता और पत्नी को जीविकोपार्जन हेतु सरकारी नौकरी के साथ ही सीबीआई जांच आदि की मांग को लेकर परशुराम जयंती के अवसर पर 29 अप्रैल को जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में विकास भवन के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है। जिसमें जनपद के किसान संगठन, ब्राह्मण संगठनों के साथ ही अधिवक्ताओं और व्यापारियों से पत्रकार परिवार को न्याय दिलाने की छेड़े जाने वाले संघर्ष में सहयोग करने की अपील की है। जिसको लेकर संगठन के कोआर्डिनेटर अनुराग सारथी प्रदेश के विभिन्न जनपदों तहसीलों आदि का दौरा करके पत्रकार साथियों से कार्यक्रम में शिरकत करके मृतक पत्रकार के परिवार को न्याय दिलाने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को अनुराग सारथी ने कस्बा स्थित एप्जा मीडिया प्रभारी खालिद मंसूरी के आवास पर संगठन से जुड़े पत्रकारों की बैठक करके उनसे धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में भरपूर सहयोग करने की अपील की है। इस अवसर पर अध्यक्ष महेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव, सौरभ दिर्वेदी, खुर्शीद गौरी, सैय्यद रेहान, लल्लन कादरी, सुनील अवस्थी कोलगड़, नरेन्द्र प्रताप सिंह, शुभकरण मौर्य, हासिम मलिक, साबिर अली, पीके दीक्षित, सुनील अवस्थी, अतीक अहमद, ओम प्रकाश समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई