
साहिबाबाद/गाजियाबाद। लाजपत नगर निवासी पत्रकार अभिषेक पंडित की पुलिस चौकी शनि चौक पर पिटाई करने के मामले में हिंडन पार क्षेत्र के पत्रकारों ने थाना साहिबाबाद पर प्रदर्शन कर धरना दिया। धरने की सूचना पर एसीपी साहिबाबाद श्वेता कुमारी यादव मौके पर पहुंची और उन्होंने पीड़ित पत्रकार से बात कर जानकारी ली पत्रकारों की मांग थी कि आरोपी दोनों दरोगाओं का निलंबन किया जाए। इस मामले में डीसीपी ट्रांस हिंडन से बातचीत हुई और धरना समाप्त कर दिया गया।डीसीपी ने आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्रकारों से दो दिन का समय मांगा है।
मिली जानकारी के अनुसार जी ब्लॉक लाजपत नगर निवासी अभिषेक पंडित पुलिस चौकी शनि चौक पर एकत्र हुई भीड़ का मामला जानने के लिए मौके पर पहुंचे थे। यह भीड़ कार द्वारा एक्सीडेंट होने के मामले में लगी थी। इसी दौरान पिछले एक मामले से खुन्नस खाये चौकी इंचार्ज प्रभाकर सिंह एवं एसआई सौरभ कुमार ने मिलकर पत्रकार को चौकी के अंदर घसीट लिया और बुरी तरह से मारा पीटा। बाद में उन्हें शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया।
पत्रकार पर आरोप लगाया कि उसने भीड़ एकत्र की है और कार पर पत्थर मार करके शीशा तोड़ा है। आरोप है कि मामले की सूचना पर पहुंची पीड़ित पत्रकार की बहन के साथ भी मारपीट की गई और दुर्व्यवहार किया गया। पत्रकार की बूढी मां जो अपने बेटे का हाल-चाल चलने थाना साहिबाबाद पहुंची थी उसे भी दुत्कार का थाने से भगा दिया।
इस मामले में पत्रकार की बहन ने भी दोनों उपनिरीक्षकों के खिलाफ गलत नीयत से हाथ पकड़ने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इस आशय का एक शिकायती पत्र रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी को दिया है।डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने वार्ता के बाद कार्रवाई के लिए दो दिनों का समय मांगा है | उन्होंने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।