
- भड़के परिजन शव को हाइवे ले जाने को निकले, पुलिस ने रोका
- भारी संख्या में पुलिस व भाजपा नेता मौजूद
- परिजन हत्यारों को पकड़ने की मांग पर अड़े
सीतापुर। महोली तहसील के पत्रकार राघवेंद्र हत्याकांड में उनके परिजन हत्यारों को ना पकडे जाने पर भड़क उठे और शव को हाईवे पर रखकर जाम लगाने की बात कह कर शव को घर से बाहर निकालने लगे। मामले को पेचीदा होते देख पुलिस के हाथ पांव फूल उठे। वहां मौजूद पुलिस ने किसी तरह से खुशामद बरामद करके परिजनों को मनाया और शव को लेकर फिर से घर के अंदर ले गए। इस मौके पर वहां भारी संख्या में पुलिस के साथ-साथ भाजपा के नेता तथा विधायक भी मौजूद हैं।
बता दें कि महोली के दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र की गोली मारकर कल निर्मम हत्या कर दी गई थी ।उसके बाद में पुलिस ने हत्यारो को पकड़ने के लिए चार टीम में लगाई थी। आईजी ने भी दौरा किया लेकिन 24 घंटा बीतने को आए हैं अभी तक पत्रकार के हत्यारे गिरफ्तार नहीं किए गए हैं । हत्यारो को ना पकडे जाने को लेकर परिजन आक्रोशित होते हैं। 24 घंटा का समय बीतने को है ऐसे में परिजन हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को हाईवे पर ले जाने के लिए शव को बाहर लेकर घर से निकल पड़े। घर से सबको निकलते देख पुलिस के अचानक हाथ-पांव फूल उठे। कोतवाली सीतापुर के कोतवाल ने वहां मोर्चा सम्भाल रखा है उन्होंने अपने पुलिस बल के साथ मे परिजनों को किसी तरीके से मनाया।
परिजनों को मनाए जाने के बाद में पुलिस किसी तरीके से शव को फिर से घर के अंदर लेकर गई है लेकिन अभी भी बताया जा रहा है कि मामला शांत नहीं हुआ है। अब भी परिजन गुस्से से भरे हुए हैं परिजनों का कहना है कि जब तक हत्यारे पकड़े नहीं जाएंगे शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा मामले की नजाकत को देखते हुए उसे शांत करने के लिए भारी संख्या में कई थानों की पुलिस फोर्स लगाई गई है। यही नहीं वहां पर भाजपा के विधायक तथा कई कार्यकर्ता और अधिकारी मौजूद हैं।