जोशीमठ । सोमवार को वन विभाग कार्यालय में स्थानीय महिलाओं द्वारा उपवन संरक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि भालू घरों के नजदीक खेतों में काम कर रही महिलाओं पर हमला कर रहा है।
वही दूसरी ओर स्कूल से आने जाने वाले बच्चों पर भी खतरा बना हुआ है। आम रास्तों पर बढ़ती भालू की चहल कदमी से क्षेत्र में दहशत का माहोल है। ज्ञापन में बढ़ते भालू के हमलों पर काबू पाने का अनुरोध किया गया है। ज्ञापन पर पूर्व सभासद आरती उनियाल, उत्तरा देवी, नीलम, सुनीता, हेमंती सहित कई महिलाओं के हस्ताक्षर हैं।
दो माह में तीन लोगों पर हमला
भालू पिछले दो माह में ज्योर्तिमठ नगर क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों के तीन लोगों पर हमला कर चुका है, जिनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। भालू के हमले से कुछ दिनों पूर्व ही सुनील वार्ड की एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसका उपचार सैन्य चिकित्सालय ज्योर्तिमठ में चल रहा है। महिला सुबह लगभग 6:30 बजे अपने घर के नजदीकी खेत में घास काट रही थी तभी भालू ने अचानक हमला कर दिया था।
जगह-जगह तैनात होंगे गश्ती दल
उपवन संरक्षक बीबी मार्तोलिया ने महिलाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि नगर के जिन वार्डों में भालू की चहल कदमी अधिक देखी जा रही है, वहां-वहां गश्ती दल तैनात किए जाएंगे। सुनील और सिंहधार में भालू की चहल कदमी अधिक देखी जा रही है, इसलिए यहां गश्ती दल तैनात करने के साथ ही पिंजरे लगाने की तैयारी है। स्थान चिन्हित कर जल्द ही पिंजरा लगा दिया जाएगा।