
मुंबई। रविवार को बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। दर्शकों के पास इस वक्त थिएटर्स में फिल्मों की लंबी लिस्ट है, लेकिन सबसे ज्यादा फायदा अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’ को मिला।
जॉली एलएलबी 3 का तीन दिन का धमाकेदार कलेक्शन
सुभाष कपूर निर्देशित इस फिल्म ने तीसरे दिन यानी संडे को 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
- पहला दिन: 12.5 करोड़
- दूसरा दिन: 20 करोड़
- तीसरा दिन: 21 करोड़
यानी फिल्म की तीन दिनों की कुल कमाई 53.50 करोड़ रुपये हो चुकी है।
निशानची का कलेक्शन फीका
अनुराग कश्यप की फिल्म ‘निशानची’ दर्शकों को खींचने में नाकाम रही।
- पहला दिन: 25 लाख
- दूसरा दिन: 39 लाख
- तीसरा दिन: 21 लाख
कुल तीन दिनों में फिल्म ने सिर्फ 85 लाख रुपये कमाए।
अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी
योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनी यह फिल्म भी उम्मीद से कम बिजनेस कर पाई।
- पहला दिन: 25 लाख
- दूसरा दिन: 43 लाख
- तीसरा दिन: 50 लाख
तीन दिन का कुल कलेक्शन 1.18 करोड़ रुपये रहा।
मिराई की रफ्तार बरकरार
तेजा सज्जा स्टारर फिल्म ने दूसरे संडे को 5.75 करोड़ रुपये कमाए।
- कुल 10 दिन का कलेक्शन: 78.75 करोड़ रुपये
डेमन स्लेयर की पकड़ मजबूत
जापानी एनीमे फिल्म ने दूसरे रविवार को 4 करोड़ रुपये कमाए।
- कुल 10 दिन का कलेक्शन: 62.45 करोड़ रुपये
लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा का ब्लॉकबस्टर सफर
साउथ की इस पैन इंडिया फिल्म ने चौथे रविवार को 4 करोड़ रुपये की कमाई की।
- कुल 25 दिन का कलेक्शन: 137.75 करोड़ रुपये