
आज कल के समय में लोग इतने व्यस्त हो चुके है कि इस व्यस्तता में हंसना तक भूल चुके है। आपको बता दें कि ऐसे लोगों को कई प्रकार की बीमारियों से भी सामना करना पड़ सकता है। इसलिये सेहत के स्वस्थ रखने के लिये हंसना बहुत ही आवश्यक है। हालांकि आज के समय में कई तरह के कॉमेडी शो भी टेलीवीजन के कई चैनलों पर दिखाये जाते है पर आज आप लोगों को हंसाने के लिये कुछ नये तरह के चुटकुले लेकर आये है जिन्हे पढ़ते ही आप लोग हंस हंस कर लोट पोट हो जायेगें। जिन चुटकुलों की आज हम बात कर रहे है वो कुछ इस प्रकार से है……
पहला : नामदेव और घनश्याम बाइक पर तेज रफ्तार से जा रहे थे, उन्हें एक ट्रैफिक पुलिस वाले ने रोका और कहा, “तुम ये क्या कर रहे हो, अगर एक्सीड़ेंट हो गया तो?” नामदेव और घनश्याम आप चिंता मत कीजिए कांस्टेबल साहब, भगवान हमारे साथ है, कांस्टेबल- ओह! ‘इसका मतलब एक बाइक पर तीन आदमी, चलो चालान कटाओ।
दूसरा : एक भक्त की तपस्या से खुश होकर प्रभु बोले, “बोल बच्चा क्या चाहिये?” भक्त बोला- प्रभु, धरती से आसमान तक सड़क बना दो, प्रभु- मुश्किल है, कोई और वर मांगो, भक्त- प्रभु पत्नियों को समझदार, सुशील और शांत बना दो, प्रभु- सड़क सिंगल बनाऊं या डबल?
तीसरा : एक लड़का पहली बार अपनी बीवी को लेने ससुराल गया, वहां उसे अपने साले साहब के साथ सोना पड़ा, उसको रात को चूड़ियां बजने की आवाज सुनाई पड़ी, उसे लगा कि उसकी बीवी इशारा कर रही है, उसने उचक कर देखा, पर वहां कोई नहीं था, वो वापस आ गया, और सो गया, दोबारा कुछ देर बाद फिर वही आवाज आई…फिर जाकर देखा वहां पर कोई नहीं था, पास में सोए साले ने कहा, “सो जाओ जीजा जी भैंस की घंटी बज रही है।”
चौथा : इंटरव्यू लेने वाले ने एक शादीशुदा जोड़े से पूछा, “आपने शादी क्यों की?” पति बस ऐसे ही मस्ती के लिए, और आपने क्यों की? पत्नी इनकी मस्ती उतारने के लिए।
छठवां : टीचर वो कौन सा डिपार्ट मेंट है जिसमें औरत काम नही कर सकती? गप्पू फायर ब्रिगेड टीचर- क्यों? गप्पू क्योंकि औरतों का काम आग लगाना है, बुझाना नहीं।















