
बबीना। छावनी परिषद और बबीना थाना पुलिस के संयुक्त अभियान में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान बबीना थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी और कस्बा इंचार्ज प्रदीप शर्मा के साथ छावनी परिषद के अधिकारी, कर्मचारी एवं पुलिस बल मौजूद रहा। अभियान के दौरान सड़क किनारे बनाए गए टीन शेड और पक्के निर्माण को बुलडोजर से गिरा दिया गया, वहीं सड़क पर रखे गए डिब्बों और अन्य सामान को परिषद के कर्मचारियों ने जब्त कर लिया।
व्यापार मंडल की गैरमौजूदगी बनी चर्चा का विषय
अभियान के दौरान व्यापार मंडल के किसी भी प्रतिनिधि की मौजूदगी नहीं देखी गई, जिससे यह चर्चा का विषय बना रहा। आमतौर पर ऐसे अभियानों में व्यापार मंडल के सदस्य व्यापारियों के पक्ष में खड़े दिखाई देते हैं, लेकिन इस बार उनकी अनुपस्थिति ने कई सवाल खड़े कर दिए।
थाना प्रभारी के सख्त रुख के आगे नहीं हो सका विरोध
बबीना थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी के सख्त तेवरों के कारण कोई भी व्यक्ति विरोध दर्ज नहीं करा सका। स्थानीय व्यापारियों ने मौन साधे रखा और प्रशासन की कार्यवाही को देखते रहे।
इस अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद स्थानीय लोगों में मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ लोगों ने इसे जरूरी बताया, जबकि कुछ व्यापारियों ने इसे कठोर कदम करार दिया। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया कि आगे भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।