ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने की प्रतिनिधियों के साथ बैठक, नियमानुसार करेंगे प्रचार

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते ज्वाइंट मजिस्ट्रेट।

भास्कर समाचार सेवा

रुड़की। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होने कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की और चुनाव आयोग के नियमानुसार प्रचार करने की बात कही।

रुड़की के एनआईएच सभागार में सोमवार को आयोजित बैठक के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बताया कि चुनाव आयोग ने फिलहाल 22 जनवरी तक सभी रैलियों पर पाबंदी लगाई है अगर वह चाहतें हैं इंडोर बैठक कर सकतें हैं इसके लिए 1000 लोगों की कैपिसिटी वाले स्थान मे केवल 300 लोग ही उपस्थित रह सकते हैं उंसके लिए पहले परमिशन लेनी होगी और वहां भी कोविड गाइडलाइंस का पूरा पालन करना होगा। इसके साथ ही तो पंपलेट छपवाएं जाए उनके अंदर प्रिंटर पब्लिशर का नाम होना अनिवार्य है। इसके साथ ही पंपलेट की कॉपी कार्यालय में जमा करवानी अनिवार्य होगी। इसके साथ ही बताया गया कि किसी भी प्रत्याशी का अगर आपराधिक रिकॉर्ड है तो वह उसे नामांकन के 48 घंटों के अंदर राष्ट्रीय एवं लोकल समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया पर प्रसारित करें। इसके साथ ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि किस प्रकार से सुविधा पोर्टल पर वह अपना नॉमिनेशन एवं अन्य परमिशन ले सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें