
जयपुर/जोधपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज सुबह आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत से मुलाकात की। राजे और भागवत के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई, जिसमें कई अहम मामलों पर चर्चा की गई।
राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात के बाद हलचल मची है। बीते दिनों राजे ने धौलपुर में रामकथा के दौरान वनवास को लेकर बयान दिया था, जबकि जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ईश्वर पर अटूट विश्वास से किसी भी कार्य को पूरा किया जा सकता है, भले ही देर से हो। इन बयानों के बाद उनकी भागवत से हुई 20 मिनट की मुलाकात ने भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की अटकलों को फिर से हवा दे दी है। सूत्रों के अनुसार, राजे आरएसएस की पहली पसंद मानी जा रही हैं और यदि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष बनती हैं तो भाजपा की पहली महिला अध्यक्ष होंगी।
डॉ. भागवत वर्तमान में 5 से 7 सितंबर तक जोधपुर में होने वाली अखिल भारतीय समन्वय बैठक के लिए प्रवास पर हैं। मुलाकात के बाद राजे सीधे सूरसागर स्थित बड़ा रामद्वारा पहुंचीं, जहाँ उन्होंने रामस्नेही संत रामप्रसाद जी के जन्मदिन पर बधाई दी और उनके साथ धार्मिक चर्चा की।
साथ ही, राजे ने अजीत भवन में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।