
Jodhpur Maulana Obscene Viral Video : राजस्थान में धार्मिक चोला ओढ़कर ढोंग करने वाले एक तथाकथित तांत्रिक मौलाना की शर्मनाक करतूतें उजागर हुई हैं। महिलाओं की कमजोरियों का फायदा उठाकर उन्हें तंत्र-मंत्र के नाम पर फंसाने और फिर उनका शारीरिक शोषण करने वाले इस मदरसा संचालक का अश्लील वीडियो वायरल होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि मदरसा संचालक मौलाना अफ़ज़ल खुद को तंत्र-मंत्र का जानकार बताकर लोगों की परेशानियां दूर करने का दावा करता था। विशेष रूप से वह ऐसी महिलाओं को निशाना बनाता था, जिनके संतान नहीं होती थी। उनके दर्द और भरोसे का सहारा लेकर वह उन्हें तांत्रिक क्रिया के बहाने अपने जाल में फंसा लेता और फिर उनके साथ अश्लील हरकत करता।
सोशल मीडिया पर मौलाना के पांच अलग-अलग वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें वह अलग-अलग महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करता नजर आ रहा है। वीडियो सामने आते ही लोग गुस्से में आ गए और आरोपी की तलाश शुरू कर दी, लेकिन भनक लगते ही मौलाना फरार हो गया। उसने अपने घर और दुकान दोनों पर ताला जड़ दिया।
सदर बाजार थाना अधिकारी माणकराम ने बताया कि पुलिस ने वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। वीडियो में चेहरा पूरी तरह साफ नहीं है, इसलिए आरोपी की पहचान पक्की करने का प्रयास किया जा रहा है।
घटना के बाद मोहल्ले में गुस्सा तो है, लेकिन अब तक कोई भी महिला या परिवार खुलकर सामने नहीं आया है। बदनामी और सामाजिक दबाव के डर से पीड़ित महिलाएं शिकायत दर्ज करवाने से हिचकिचा रही हैं। हालांकि दबे स्वर में हर कोई उसकी करतूतों की चर्चा करता नजर आता है।