Jodhpur News: तेज रफ्तार डंपर ने स्विफ्ट कार को मारी टक्कर, तीन की मौत

फलोदी के शेरगढ़ इलाके में मंगलवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रही स्विफ्ट कार को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में कार सवार पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मासूम और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा रात करीब 10 बजे चाबा गांव के पास पेट्रोल पंप के नजदीक हुआ। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देने के साथ बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई, और घायलों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

शेरगढ़ पुलिस के मुताबिक, बीकानेर और हनुमानगढ़ के लोग जैसलमेर से जोधपुर जा रहे थे। हादसे में हनुमानगढ़ के अजय कुमार, बीकानेर के गणेश राम चौधरी और उनकी पत्नी ममता चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बीकानेर के गिरधारी राम और एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…