
जोधपुर : निकटतर्वी मथानिया के उम्मेद नगर में मंगलवार रात एक बजे सडक़ हादसे में दंपती की मौत हो गई। दंपती रात को जोधपुर में शादी अटेण्ड कर अपने गांव ओसियां लौट रहा था, तब यह हादसा हुआ। पुलिस ने बुधवार सुबह शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुपुर्द किया। बताया जाता है उनकी कार एक ट्रक से जा भिड़ीं जोकि गाजरों से लदी थी। ट्रक भी पलटी खा गया। ट्रक के सामने नील गाय आना बताया जाता है।
मथानिया थानाधिकारी कैलाशी ने बताया कि ओसियां के लढ्ढों का बास निवासी 28 साल को जितेंद्र सोनी और उसकी पत्नी 25 साल की पायल सोनी रात को जोधपुर में शादी में शामिल होकर अपने गांव की तरफ से लौट रहे थे। रात एक बजे के आस पास यह लोग जब मथानिया के उम्मेद नगर की सरहद में पहुंचे तब कार किसी नील गाय को बचाने के प्रयास में गाजर से भरे ट्रक उनकी कार से जा भिड़ीं, हादसे में दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को मथानिया सीएचसी पहुंचाया। आज सुबह शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुपुर्द किया गया। थानाधिकारी कैलाशी ने बताया कि मौके से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त किया गया है। अग्रिम जांच की जा रही है। ट्रक चालक के बारे में पता लगाया जा रहा है।














