JNU छात्र संघ चुनाव : उम्मीदवार रखेंगे अपना विज़न, आज होगी अहम प्रेसीडेंशियल डिबेट

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) छात्र संघ चुनाव 2025 को लेकर माहौल गरमाता जा रहा है। बता दें कि अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के बीच प्रेसीडेंशियल डिबेट आयोजित की जाएगी। इस दौरान डिबेट में प्रत्येक प्रमुख उम्मीदवार अपने-अपने मुद्दों और विचारों को छात्रों के सामने रखेंगे। इस बार मुकाबला मुख्य रूप से वामपंथी (लेफ्ट) संगठनों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच माना जा रहा है। चुनाव प्रचार 3 नवंबर को खत्म होने के कारण परिसर में माहौल जोरों पर है।

बता दें कि 4 नवंबर को मतदान होगा। इसके बाद 6 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। छात्र समुदाय की निगाहें अब इस बहुप्रतीक्षित डिबेट पर टिकी हुई हैं, जिससे चुनावी रुख का अंदाजा लगने की संभावना है। अध्यक्ष पद की उम्मीदवार ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों के राइट टू यूनियन को लगातार कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, उन्होंने कहा कि देश की कई यूनिवर्सिटियों में यह अधिकार पहले ही खत्म किया जा चुका है। इसका असर छात्रों के बाकी अधिकारों पर भी पड़ता है, क्योंकि यूनियन का काम लंबे समय तक असर छोड़ता है। अध्यक्ष डेप्रिवेशन पॉइंट्स सिस्टम का उदाहरण देते हुए कहा कि इससे कमजोर वर्गों के छात्रों को शिक्षा में समान अवसर मिला है, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार छात्रों की स्वतंत्रता और राइट टू एसोसिएशन पर हमला कर रही है, जो लोग विरोध करते हैं, उन्हें सजा दी जाती है।

बता दें कि जेएनयू प्रशासन बिना छात्रों को बताए एमसीएम फीस रेशनलाइजेशन कमेटी बना रहा है, जिसका लेफ्ट यूनिटी विरोध करेगी, उन्होंने कहा कि जेएनयू के छात्र आज भी प्रगतिशील सोच रखते हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ने जेएनयू कैंपस की मौजूदा स्थिति पर लेफ्ट काउंसिल पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले बारह वर्षों से लगातार लेफ्ट के शासन में विश्वविद्यालय की सड़कों, पानी, हॉस्टल, लाइब्रेरी, स्कॉलरशिप और स्टेडियम की हालत खराब हुई है, उन्होंने कहा कि 2016 में जब एबीवीपी ने जीत दर्ज की थी, तब बराक हॉस्टल, वाईफाई और सड़क निर्माण जैसे काम करवाए गए थे। इसके अलावा यू स्पेशल बस सेवा और रेलवे रिजर्वेशन काउंटर शुरू कराने की दिशा में भी कदम उठाए गए है। अभी हाल ही में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिलकर उन्होंने कैंपस में ओपन जिम, हेल्थ सेंटर और छात्राओं के लिए सैनिटरी वेंडिंग मशीन लगाने का आग्रह किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें