
जींद : चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के छात्रों पर स्कोर्पियो गाड़ी से टक्कर मार जानलेवा हमला करने के आरोपित को सिविल लाइन थाना ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
शुक्रवार को जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी पूजा ने बताया कि गत 17 नवंबर को गांव मनोहरपुर निवासी प्रवेश कुमार की सीआरएसयू में डिफेंस कालोनी निवासी कार्तिकेय से कहासुनी हो गई थी। जब आकाश अपने दोस्त कनिष्क की बाइक से गोहाना रोड की तरफ लौट रहे थे तो रेलवे ओवरब्रिज से उतरते ही कार्तिकेय ने अपनी स्कोर्पियो गाड़ी से आकाश की बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें आकाश तथा कनिष्क को गंभीर चोटें आई। घटना को अंजाम देकर कार्तिकेय गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया था।
बाद में आरोपित विदेश फरार हो गया। जिस पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ जालनेवा हमला करने का मामला दर्ज कर लुकआउट जारी किया था। सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित कार्तिकेय विदेश से दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाला है। जिस पर पुलिस दिल्ली एयरपोर्ट पहुुंच गई और आरोपित के आरे का इंतजार करने लगी। जैसे ही कार्तिकेय आया तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार्तिकेय को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।















