
Jhasi : थाना टोड़ीफतेहपुर क्षेत्र के राजापुर मोड़ पर सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बड़ी दुर्घटना की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन समय रहते बचाव कार्य किए जाने से बड़ा नुकसान टल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक क्रमांक MP 19 HA 7225 मऊरानीपुर से गुरसरांय की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक राजापुर मोड़ पर पहुँचा, चालक के नियंत्रण से बाहर होकर वाहन पलट गया। दुर्घटना के समय चालक का स्टीयरिंग फेल हो गया था, जिससे वाहन पूरी तरह अनियंत्रित हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची थाना टोड़ीफतेहपुर पुलिस टीम ने चालक को तुरंत अस्पताल भेजा, जहाँ प्राथमिक उपचार दिया गया। पुलिस ने बताया कि चालक की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि राजापुर मोड़ के समीप ही एक नदी भी है। यदि ट्रक वहीं पलट जाता या राहगीर उसी समय वहाँ मौजूद होते, तो दुर्घटना का पैमाना और भी भयावह हो सकता था। हालांकि, समय रहते पुलिस टीम व स्थानीय लोगों की मदद से क्रेन के माध्यम से ट्रक को सड़क किनारे हटवाया गया, जिससे मार्ग अवरुद्ध होने से बच गया।
ये भी पढ़ें: Jhansi : खेत में काम करते समय किसान की मौत, परिवार में पसरा मातम
Jhasi : हिस्ट्रीशीटर फिरोज से पुलिस की मुठभेड़, घायल आरोपी गिरफ्तार