Jharkhand Science Paper Leak : 350 रुपये में बिका था 10वीं का साइंस पेपर, रद्द हुई परीक्षा

Jharkhand Science Paper Leak : झारखंड में 11 फरवरी से शुरू हुई जैक बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा के दौरान विज्ञान सैद्धांतिक प्रश्न पत्र लीक होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, यह पेपर दो दिन पहले कोडरमा में लीक हुआ था। जैक बोर्ड की जांच में यह पुष्टि हो गई है कि पेपर लीक हुआ था, जिसके बाद पूरे राज्य में परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।

आज परीक्षा के बाद, वास्तविक प्रश्न पत्र से मिलान करने पर पाया गया कि लीक हुआ प्रश्न पत्र और असली प्रश्न पत्र हूबहू एक जैसे थे। कोडरमा स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालय और राजकीय प्लस 2 स्कूल, सर्वोदय जमजा उच्च विद्यालय मरकच्चू केंद्र के छात्रों ने लीक पेपर से मेल खाता प्रश्न पत्र पहचाना।

350 रुपये में बिके थे परीक्षा के पेपर

कोडरमा के जिला शिक्षा अधिकारी अविनाश राम ने इस मामले की जानकारी दी। बताया गया कि यह लीक पेपर व्हाट्सएप ग्रुप में 350 रुपये में बेचा गया था।

इसी बीच, एक क्यूआर कोड भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है कि जैक बोर्ड का ऑरिजिनल पेपर प्राप्त करने के लिए 350 रुपये भेजें। जागरण छात्रों से अपील करता है कि वे इस तरह के झूठे प्रलोभनों से बचें।

जैक अध्यक्ष का बयान

जैक बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि कोडरमा और गिरिडीह से प्रश्न पत्र वायरल हुआ था, जिसके बाद जिला प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए एक लिंक भी साझा किया जा रहा था, जिससे क्लिक करने के बाद छात्र उस ग्रुप से जुड़ सकते थे। इसके जरिए छात्रों से पैसे भी वसूले जा रहे थे, और यह कार्य क्यूआर कोड के माध्यम से किया जा रहा था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें