‘थोड़ा पी लो, मजा आएगा..’, नशे में चूर दादी ने पोती को पिलाई शराब, बच्ची की तबीयत खराब

झारखंड के रायडीह प्रखंड के सुरसांग थाना क्षेत्र के एक गांव में, दादी ने अपनी 17 वर्षीय पोती को चुलैया शराब पिलाई, जिससे उसकी सेहत अचानक कमजोर होने लगी। परिजन तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह लेकर आए। डॉक्टर्स ने उसकी गंभीर स्थिति को देखकर उसे गुमला के अस्पताल रेफर कर दिया।

बता दें कि घटना के समय घर के सभी लोग धान की रोपाई के लिए खेत गए थे। छात्रा और उसकी दादी घर पर ही थीं। धान की खेती के दौरान, दादी ने घर में महुआ शराब बनाई थी। दादी ने नशे में आकर अपनी पोती से शराब पीने की जिद करने लगी। पोती ने इनकार कर दिया, लेकिन दादी ने नशे की हालत में कहा, “कोई बात नहीं, मज़ा आएगा। थोड़ा पीकर देखो।” नशे में धुत्त दादी ने पोती को बिना उसकी इच्छा के जबरदस्ती शराब पिला दी और उसकी तबीयत खराब हो गई।

परिजन उसे तुरंत ही स्वास्थ्य केंद्र रायडीह ले गए। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे गुमला के अस्पताल पहुंचाने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़े : दिल्ली-एनसीआर में बारिश से आई आफत, सड़कों पर भरा पानी, घरों के डूबने का बढ़ा खतरा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल