
Jharkhand : झारखंड के लातेहार जिले में रविवार, 18 जनवरी को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और 80 से अधिक घायल हो गए। यह हादसा महुआडांड़ पुलिस थाना क्षेत्र के ओरसा बंगलाधारा घाटी में हुआ, जब बारात लेकर जा रही एक बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार गौरव ने बताया कि यह बस छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से बारात लेकर लातेहार के महुआडांड़ आ रही थी। हादसे के समय बस में करीब 90 यात्री सवार थे। बस का ब्रेक फेल हो जाने के कारण चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और दुर्घटना हो गई। दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें से चार महिलाएं थीं। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है।
मृतकों की पहचान रेशांति देवी (35), प्रेमा देवी (37), सीता देवी (45), सोनमती देवी (55), सुखना भुइयां (40) और विजय भुइयां के रूप में हुई है। हादसे के बाद कई घायलों को महुआडांड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जबकि 20 से अधिक गंभीर घायल रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) भेजे गए हैं। कुल मिलाकर, हादसे में 80 से अधिक लोग घायल हैं, जिनमें से 32 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सीएम हेमंत सोरेन ने इस दुःखद घटना पर शोक जताया है और लातेहार के उपायुक्त को घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया है। गुमला सदर अस्पताल में भी दो लोगों की मौत हुई है, जबकि लातेहार अस्पताल में उपचार के दौरान दो और घायलों की मौत हो गई है।
ड्राइवर विकास पाठक ने बताया कि बस का हैंडब्रेक फेल हो गया था, जिसके कारण वह नियंत्रण नहीं रख सका। उन्होंने कहा, “बस के ब्रेक फेल हो गए थे। हैंडब्रेक का इस्तेमाल करके और इंजन बंद करके गाड़ी रोकने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण नहीं पा सका और बस पलट गई।”
यह भी पढ़े : जालौन : बदहाली पर आंसू बहा रहा 300 साल पुराना प्राचीन मंदिर















