झाँसी की मजार में देर रात चोरी, दानपात्र तोड़ ले गए नकदी, CCTV में कैद वारदात

झाँसी : प्रेमनगर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी स्थित हजरत गैस वाले बाबा की मजार में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। बेखौफ बदमाशों ने देर रात मजार का ताला तोड़कर दानपात्र में रखे पैसे चुरा लिए। हैरानी की बात यह है कि बदमाशों की यह पूरी करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दो बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधे हुए मजार में दाखिल होते हैं और लोहे के भारी औजार से ताले को तोड़ते हैं। फिर वे दानपात्र में रखे रुपये निकालकर आराम से वहां से फरार हो जाते हैं।

घटना की जानकारी बुधवार सुबह करीब 8 बजे उस समय सामने आई, जब मजार की देखरेख करने वाली कमेटी के लोगों ने ताला टूटा हुआ देखा और दानपात्र खाली पाया। तुरंत ही इसकी सूचना प्रेमनगर थाना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मजार परिसर का मुआयना किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:

महराजगंज : काम के दौरान करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत, एक घंटे तक सड़क किया जाम
https://bhaskardigital.com/electricity-worker-died-due-to-electric-shock/

बिहार की अनोखी पहल: गया में गीर गायों की बन रही कुंडली, नामकरण में झलकता है गौ विज्ञान और पौराणिक आस्था
https://bhaskardigital.com/bihar-kundali-of-gir-cows-is-being-made-in/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट 2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप