
[ मृतक की फाइल फोटो ]
- अस्पताल में लावारिस के रूप में मिली बेटे की लाश
झाँसी। जिले के मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम रेव निवासी एक युवक की उरई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी और उसके दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार ने क्षेत्राधिकारी मोंठ को एक प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
मृतक अजय कुमार (25) पुत्र लाखन अहिरवार ट्रक चालक था और पिछले दो बर्षों से उरई के कांशीराम कॉलोनी में किराए पर रह रहा था। वह अपनी पत्नी के साथ वहीं निवास कर रहा था और समय-समय पर अपने पैतृक गांव आता-जाता था।
विगत 20 मार्च की शाम करीब 8 बजे अजय की पत्नी ने मृतक के पिता लाखन को फोन कर बताया कि अजय ने शाम 5 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उस समय लाखन अपने परिवार सहित दिल्ली में था। सूचना मिलते ही वे 21 मार्च को दोपहर 2 बजे उरई पहुंचे, लेकिन वहां अजय की पत्नी घर पर नहीं मिली।
- संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव
परिजनों ने आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की, तो पता चला कि पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले गई है। जब परिवार अस्पताल पहुंचा, तो शव को अज्ञात लाश के रूप में रखा गया था। बाद में मृतक की पहचान कर परिजनों ने शव को अपने गांव रेव लाकर अंतिम संस्कार कर दिया।
- दोस्तों के साथ घटना को अंजाम देकर फरार हुई वाइफ
अजय के पिता लाखन ने बहू पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा कि जब उन्होंने अपनी बहू से घटना के बारे में पूछताछ की, तो उसने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। मृतक के परिवार ने पड़ोसियों से जानकारी जुटाई, जिससे चौंकाने वाली बातें सामने आईं।
लाखन को, स्थानीय लोगों ने बताया कि अजय के घर से बाहर रहने के दौरान उसकी पत्नी अज्ञात लोगों को घर बुलाती थी, और वे रातभर वहीं रुकते थे। घटना के दिन भी कमरे में दो अज्ञात लोग मौजूद थे, जो निधि के साथ मिलकर अजय की हत्या में शामिल हो सकते हैं। घटना के बाद तीनों लोग मौके से फरार हो गए थे।
- परिवार ने मांगी निष्पक्ष जांच

[ सीओ कार्यालय शिकायत करने पहुंचे मृतक के परिजन ]
परिजनों का कहना है कि पुलिस को भी सूचना आस-पड़ोस के लोगों ने ही दी थी, जिसके बाद पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
परिजनों का आरोप है कि जब पत्नी अपने दो सहयोगियों के साथ गांव आई, तो उसने घटना को लेकर परिवार के सदस्यों से बदसलूकी की और धमकी दी कि अगर उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई तो वह एक-एक कर सभी को देख लेगी।
अब मृतक के पिता लाखन ने क्षेत्राधिकारी मोंठ को प्रार्थना पत्र देकर निधि और उसके अज्ञात सहयोगियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने दोषियों को गिरफ्तार कर मामले की निष्पक्ष जांच कर न्याय की गुहार लगाई है।