
- ज़मीनी हकीकत से दूर जागरूकता की रैली, केवल फोटो और वीडियो तक सीमित
Jhansi: राज्य सरकार द्वारा संचारी रोगों की रोकथाम और जन-जागरूकता के लिए चलाया जा रहा अभियान मंगलवार को गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महज एक औपचारिक कार्यक्रम बनकर रह गया। दोपहर लगभग 1 बजे आयोजित की गई जागरूकता रैली केवल अस्पताल परिसर तक ही सीमित रही, जिसके बाद कुछ फोटो और वीडियो लेने के बाद कार्यक्रम का समापन कर दिया गया।
यह घटनाक्रम तब सामने आया है जब खुद जिले के जिलाधिकारी ने पूर्व में बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए थे कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान को गंभीरता से लिया जाए और आमजन को इसकी जानकारी देने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। बावजूद इसके, गुरसरांय के स्वास्थ्य केंद्र में अभियान केवल कागज़ी कार्रवाई तक सीमित रह गया।
स्थानीय लोगों और स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि इस तरह केवल औपचारिकता निभाई जाएगी, तो इन अभियानों का वास्तविक उद्देश्य कभी पूरा नहीं हो पाएगा। गांवों और मोहल्लों में जाकर साफ-सफाई, मच्छरजनित बीमारियों से बचाव और स्वच्छता की जानकारी देना बेहद ज़रूरी है, लेकिन अफसोस कि अस्पताल की चारदीवारी से बाहर कदम ही नहीं बढ़ाया गया।
यह सवाल खड़ा करता है – क्या यह जागरूकता वास्तव में जनहित में थी, या केवल कैमरे के लिए?
जब संचारी रोगों से निपटना प्राथमिकता है, तब ज़मीनी स्तर पर लापरवाही चिंता का विषय है। ज़रूरत इस बात की है कि ऐसे अभियानों को महज “कागज़ी रिपोर्ट” से आगे ले जाकर समाज तक पहुँचाया जाए, जिससे सच में बदलाव आए और लोग बीमारियों से बच सकें।
इस संबंध में जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक गुरसरांय ओपी राठौर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बारिश के चलते रैली को जल्दी समाप्त कर दिया गया था एवं जागरूकता वाहन को क्षेत्र में निकाल दिया था।
ये भी पढ़ें:
भारत की निगरानी शक्ति को मिलेगा अंतरिक्ष से बल : ऑपरेशन सिंदूर के बाद 52 उपग्रहों का मिशन तेज़
https://bhaskardigital.com/indias-surveillance-power-will-get-a-boost-from-space-mission-of-52-satellites-accelerates-after-operation-sindoor/
लिव-इन : गर्लफ्रेंड की सैलरी से जलता था, हत्या कर दो दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा प्रेमी
https://bhaskardigital.com/live-in-jealous-girlfriend-salary-killer-boyfriend-murder-slept-with-body/