
झांसी : नेपाल में हालात बिगड़ते जा रहे हैं और वहां के उपद्रव एवं तनाव की वजह से पर्यटकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। ऐसी ही एक चिंताजनक घटना में झांसी के शिवाजी नगर इलाके के संदीप सोनी और उनके चार साथी नेपाल में फंस गए हैं। इन युवकों ने 9 सितंबर को नेपाल की यात्रा के लिए फ्लाइट से वहां प्रवेश किया था, लेकिन अचानक उत्पन्न हुई अशांति और उपद्रव की वजह से उनकी स्थिति खतरनाक हो गई है।
स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, संदीप सोनी और उनके साथी जैसे ही नेपाल पहुंचे, वहां की स्थिति लगातार बिगड़ने लगी। रात के समय होटल में उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ की और हालात ऐसे भयावह हो गए कि नेपाली आर्मी को हस्तक्षेप करना पड़ा। सेना ने कई पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया, लेकिन झांसी के ये चार युवक अभी भी वहां फंसे हुए हैं।
संदीप सोनी ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके परिजनों और प्रशासन को अपनी स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि हालात बेहद अस्थिर हैं, हम सुरक्षित नहीं हैं और वापस लौटने के लिए तत्काल मदद की आवश्यकता है।
झांसी में युवक के परिजन चिंता और दहशत में हैं। परिवार के सदस्य लगातार सरकार से इन युवकों की सुरक्षित वापसी की गुहार लगा रहे हैं। उनका कहना है कि इनका जीवन संकट में है और सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की गई है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने भी राज्य सरकार और विदेश मंत्रालय से इन युवकों की सुरक्षित वापसी के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। विशेष रूप से विदेश मंत्रालय से अपेक्षा की जा रही है कि वे इस मामले में नेपाल सरकार से समन्वय स्थापित कर सभी फंसे पर्यटकों की जल्द से जल्द सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करें।