
- दिनदहाड़े खून से लाल हुई बड़ागांव गेट की गली, युवक की चाकुओं से नृशंस हत्या
Jhansi : बड़ागांव गेट क्षेत्र के बाहर सोमवार को दिनदहाड़े एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, सत्यम कॉलोनी निवासी उमेश साहू अपने घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान पास में रहने वाले सनी वर्मा ने उस पर अचानक चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल उमेश साहू जमीन पर गिर पड़ा। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल उपचार के लिए महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बड़ागांव गेट चौकी प्रभारी के अनुसार, फिलहाल घटना के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने घर के पास ही गली में चाकुओं से हमला किया। पुलिस मामले की सभी पहलुओं पर जांच जारी है।
एसपी सिटी ने बताया कि “थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सत्यम कॉलोनी में उमेश साहू नाम के व्यक्ति को चाकू से घायल कर दिए जाने की प्राप्त सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहाँ पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। प्रकरण में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।”










