
झांसी जिले के एरच थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। समथर कस्बा निवासी राहुल पाल उम्र (22) वर्ष अपने दोस्त उमेश प्रजापति के साथ ग्राम घुरैया से लौट रहे थे। बेंदा तिराहा के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मोंठ सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राहुल पाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल उमेश को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
राहुल पाल अपने परिवार का इकलौता बेटा था और मुंबई में मजदूरी करके घर का खर्च चलाता था। उसकी दो बहनें हैं, जिनका वह सहारा था। बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।