
झाँसी। महोबा जिले में एक महिला की जहर खाने से हुई संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी को जबरन सल्फॉस खिलाकर मौत के घाट उतारा गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
शादी के बाद बिगड़े रिश्ते
जानकारी के अनुसार, झाँसी के उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम नोटा निवासी मालती देवी की बड़ी बेटी पूजा (35) की शादी वर्ष 2011 में महोबा जिले के महोबकंठ थाना क्षेत्र के घुटई गांव निवासी संदीप पटेल के साथ हुई थी। शादी पटेल समाज के सम्मेलन में सादगी से कराई गई थी। शुरुआती कुछ महीने सब कुछ सामान्य रहा लेकिन इसके बाद से ही ससुराल पक्ष का रवैया बदल गया। पूजा की मां मालती देवी का कहना है कि शादी के बाद से ही बेटी को प्रताड़ना और मारपीट का सामना करना पड़ा।
फोन पर मिला हादसे का समाचार
शुक्रवार को मालती देवी को दामाद संदीप पटेल ने फोन कर बताया कि पूजा ने सल्फॉस निगल लिया है और उसे झाँसी मेडिकल कॉलेज लाया गया है। जब पूजा का भाई रोहित अस्पताल पहुँचा तो उसे वहां बहन का शव मिला। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद पूजा को मृत घोषित कर दिया।
मां का दर्द – “बेटी सबकुछ सहती रही”
मालती देवी का कहना है कि उनकी बेटी ने कभी मायके लौटकर बोझ नहीं बनने की ठानी थी। साल 2009 में पति विनोद कुमार की मौत के बाद परिवार की सारी जिम्मेदारी मालती देवी और उनके छोटे बेटे रोहित पर आ गई थी। ऐसे में पूजा हमेशा कहती थी कि वह छोटे भाई पर बोझ नहीं डालेगी। इसीलिए प्रताड़ना सहने के बावजूद मायके नहीं आई।
मायके लाने पर दी जाती थी धमकी
मालती देवी ने यह भी खुलासा किया कि जब उनका बेटा रोहित एक बार बहन को ससुराल से लेने गया था, तब पति संदीप ने बीच रास्ते में ही फोन करके धमकी दी कि अगर पूजा को वापस नहीं लाए तो वह आत्महत्या कर लेगा। मजबूरन रोहित अपनी बहन को फिर से ससुराल छोड़ आया।
पोस्टमॉर्टम से बचने की कोशिश का आरोप
मृतका के भाई रोहित ने बताया कि जब वह मेडिकल कॉलेज पहुँचा तो जीजाजी संदीप ने पोस्टमॉर्टम न कराने की बात कही और तुरंत अंतिम संस्कार का दबाव बनाने लगा। लेकिन जब रोहित ने पोस्टमॉर्टम की जिद की तो उसे धमकियां दी गईं। रोहित का आरोप है कि बहनोई स्थानीय ग्राम प्रधानों और प्रभावशाली लोगों के जरिए भी दबाव बना रहा है कि वह कार्रवाई न करे और मामले को रफा-दफा कर दे।
पुलिस की कार्रवाई
पूजा के भाई रोहित ने थाना पुलिस को तहरीर देकर ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उधर, मृतका के पति संदीप पटेल से पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
गांव और परिवार में मातम
पूजा की मौत की खबर से मायके और गांव में मातम छा गया। मां मालती देवी बार-बार यह कहते हुए फफक पड़ती हैं कि “बेटी को ससुराल वालों ने जहर देकर मार डाला।” वहीं, ग्रामीण भी इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
जांच के बाद होगा खुलासा
फिलहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। परिजनों के आरोपों को गंभीरता से लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े : लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का शार्पशूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार, दिल्ली में छिपा हुआ था सवा लाख का इनामी रवि