झाँसी : लोहे की छड़ से युवक की हत्या, पत्नी ने छोड़ा, मानसिक विक्षिप्त हुए पति ने दिया घटना को अंजाम

झाँसी। समथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पचोबई में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के ही निवासी 37 वर्षीय बृजराज कुशवाहा की लोहे की रॉड से मार मार कर हत्या कर दी गई। यह वारदात उस समय हुई जब बृजराज मोटरसाइकिल से खेत से लौटते हुए घर जा रहा था।

जानकारी के अनुसार, जब बृजराज गांव स्थित मंदिर के पास पहुंचा, तो पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही युवक रामगोपाल ने उसे रोका और अचानक लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में बृजराज बुरी तरह घायल हो गया। हमलावर मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल बृजराज को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। झांसी में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ मोंठ अजय श्रोतिय, तहसीलदार विनोद कुमार और समथर थाना प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस ने मृतक के परिजनों से भी मुलाकात की और ढांढस बंधाया।

मृतक बृजराज चार भाइयों में सबसे छोटे थे और खेती-बाड़ी का काम करता था। उसके पिता के नाम 10 बीघा कृषि भूमि है। बृजराज अपने पीछे एक बेटी और एक बेटा छोड़ गया है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी रामगोपाल मानसिक रूप से अर्धविक्षिप्त है। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी तीन वर्ष पूर्व घर छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद से वह कई लोगों पर पत्नी को भगाने का आरोप लगाता रहा है। कुछ समय पहले उसने मृतक बृजराज पर भी ऐसा ही आरोप लगाया था।

थानाध्यक्ष समथर योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के भाई वीरेंद्र की तहरीर पर आरोपी रामगोपाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत