
झाँसी। सोशल मीडिया पर छाने और वायरल होने की चाह में लोग अक्सर कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जिससे न केवल खुद की बल्कि समाज की भी छवि धूमिल होती है। ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला झांसी जिले से सामने आया है, जहां एक युवक ने ‘रील’ बनाने के चक्कर में सारी हदें पार कर दीं। युवक ने चलती ट्रेन में बाल्टी से नहाने का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और अब रेल प्रशासन इस मामले में सक्रिय हो गया है।
ट्रेन के अंदर बाल्टी से नहाया युवक
जानकारी के अनुसार, मोंठ कस्बे का रहने वाला यह युवक रील बनाने का शौकीन है और आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अजीबोगरीब वीडियो डालता रहता है। लेकिन इस बार उसने जो किया, वह किसी को भी हैरान कर सकता है।
वह एक यात्री ट्रेन में चढ़ा और अपने साथ एक बाल्टी, मग और पानी की बोतल लेकर आया। ट्रेन के एक कोच में खाली जगह देखकर उसने वहीं बाल्टी में पानी डाला और नहाने लगा। इस दौरान उसका साथी मोबाइल कैमरे से पूरा वीडियो शूट करता रहा। युवक ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ‘मोंठ कॉमेडी वीडियोज’ पर पोस्ट कर दिया, जिसमें उसने फिल्मी गाना और स्लो-मोशन इफेक्ट भी जोड़ा।
देखकर यात्री हुए परेशान
ट्रेन के यात्रियों ने जब युवक को इस हरकत में देखा, तो कई लोग हैरान रह गए। कुछ यात्रियों ने विरोध भी किया, लेकिन युवक वीडियो शूट में इतना मग्न था कि उसने किसी की परवाह नहीं की। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रेल प्रशासन हरकत में आ गया।
रेल प्रशासन ने लिया संज्ञान
वीडियो वायरल होने के बाद रेल प्रशासन हरकत में है। पीआरओ उत्तर मध्य रेलवे मनोज सिंह बताते हैं कि “ट्रेन में नहाने का वीडियो संज्ञान में आया है। हालांकि यह वीडियो किस ट्रेन और किस जगह का है, इसकी जांच की जा रही है। अग्रेसर कार्रवाई के लिए आरपीएफ को भी निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि ट्रेन में इस प्रकार के वीडियो बनाना गलत है। इससे न केवल रेलवे बल्कि समाज में भी गलत संदेश जाता है। कहा कि युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
आरपीएफ द्वारा बताया गया कि”वीडियो वायरल होने जानकारी पर आरपीएफ झांसी को जांच और अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।”
यह भी पढ़े : गुजरात में तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, रच रहे थे बड़े हमले की साजिश! जानिए किस संगठन से है नाता?












