झांसी : बहन की ससुराल में युवक ने लगाई फांसी, मौत की वजह ढूंढ रही पुलिस

झांसी। जनपद के समथर थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान शकील (18) पुत्र कल्लू के रूप में हुई है। वह ग्राम फरौंदा, थाना गुरुवा, जिला गया (बिहार) का निवासी था। शकील अपने भाई सुड्डू के साथ समथर चुंगी नाका स्थित अपने बहनोई जाविद पुत्र करीम के घर रहकर मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था।

घटना मंगलवार दोपहर के समय की बताई जा रही है। जब घर के लोग भोजन करके आराम कर रहे थे, तभी बाहर खेल रहे बच्चों ने देखा कि शकील घर के बाहर बनी रसोई में फांसी के फंदे पर झूल रहा है। बच्चों ने तुरंत शोर मचाया, जिससे परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

घटना की सूचना मिलते ही यूपी 112 और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह ने पुलिस बल के साथ शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस दुखद घटना के बाद मृतक की बहन और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई