
झाँसी। रोज़ी-रोटी की तलाश में दिल्ली जा रहे एक युवक की ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा निवाड़ी और बरुआसागर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे से मृतक के घर में मातम का माहौल है।
कटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम लारौन निवासी गजेन्द्र श्रीवास मजदूरी करने दिल्ली जा रहा था। वह महाकौशल एक्सप्रेस में सवार था। बताया जा रहा है कि ट्रेन जैसे ही निवाड़ी और बरुआसागर के बीच पहुंची, तभी किसी कारणवश वह अचानक ट्रेन से नीचे गिर पड़ा। सुबह गेटमैन की नज़र जब ट्रैक पर पड़ी तो उसने तत्काल इस घटना की सूचना रेलवे पुलिस और स्थानीय थाने को दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
गजेन्द्र के परिजनों का कहना है कि वह मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था और इसी सिलसिले में दिल्ली जा रहा था। हाल ही में उसके घर नन्हीं किलकारी गूंजी थी और पिता बनने की खुशी में पूरा परिवार उत्साहित था। लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने उनकी सारी खुशियाँ मातम में बदल दीं।
गांव में जैसे ही गजेन्द्र की मौत की खबर पहुंची, कोहराम मच गया। परिजन रो-रोकर बेसुध हो गए। ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए, ताकि पीछे छूटे मासूम बच्चे और परिवार का भरण-पोषण हो सके।