झाँसी : अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी

झाँसी। जिले से एक हृदयविदारक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से एक 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, वहीं परिजनों में कोहराम मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, जनपद जालौन के थाना एट क्षेत्र के ग्राम ईगोई कला निवासी कपिल पुत्र रामकेश (उम्र 22 वर्ष) अपनी एक रिश्तेदारी में थाना पूंछ क्षेत्र के ग्राम सेसा आए हुए थे। वहां से वह गुरुवार की शाम अपने घर लौट रहे थे। बताया गया कि जैसे ही कपिल सेसा गांव से कुछ दूर निकले, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

राहगीरों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पूछ पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन इलाज के दौरान कपिल ने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। वहीं, अज्ञात वाहन चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से वाहन के कुछ टुकड़े बरामद किए हैं, जिनके आधार पर वाहन की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़े : Varanasi : मिर्जामुराद में तेज रफ्तार बाइक खड़ी ट्रक से टकराई, दो युवकों की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें