झांसी : सड़क हादसे में युवक की मौके पर मौत, शादी समारोह की खुशी मातम में बदली

[ मृतक की फाइल फोटो ]

झांसी मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने शादी की खुशी को मातम में बदल दिया। मऊरानीपुर बाजार से शादी समारोह के लिए कलश लेकर लौट रहे एक बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार डिजायर कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कदौरा निवासी सुरेंद्र कुशवाहा (उम्र लगभग 35 वर्ष) पुत्र बाबूलाल, सोमवार रात मऊरानीपुर बाजार से अपने गांव के पड़ोस में हो रहे शादी समारोह के लिए कलश लेकर लौट रहा था। रात करीब 8 बजे, जब वह अटारन के पास पहुंचा, तभी तेज गति से आ रही डिजायर कार ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में सुरेंद्र कुशवाहा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को तत्काल मऊरानीपुर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भाई देवेंद्र कुशवाहा ने बताया कि सुरेंद्र खेती-किसानी और मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उसके एक पुत्र और एक पुत्री हैं। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। शादी की खुशी मातम में बदल गई।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार और चालक की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने प्रशासन से आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़े – अभी पिक्चर बाकी है…पूर्व आर्मी चीफ नरवणे के ट्वीट से हिला पाकिस्तान, अगला कदम हो सकता है और भी बड़ा…

https://shorturl.at/CzNth

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें