झांसी: जहर खाने से युवक की मौत, अगले महीने होनी थी बड़े भाई की शादी

[ मृतक की फाइल फोटो ]

झांसी। जिले के उल्दन थाना क्षेत्र के सिजारा गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। गांव निवासी अंशुल अहिरवार (21) पुत्र स्वर्गीय मनोहर लाल अहिरवार ने सोमवार रात जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है, वहीं मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

परिवार के अनुसार, अंशुल अपनी मां लाली देवी के साथ गांव में रह रहा था। उसके चचेरे चाचा राजेंद्र ने बताया कि सोमवार रात अंशुल ने अपने चचेरे भाई आशीष को फोन कर बताया कि उसकी तबीयत बिगड़ गई है। आशीष जब चाची लाली देवी को लेकर कमरे पर पहुंचा, तो अंशुल ने खुद बताया कि उसने जहर खा लिया है।

परिजन उसे तुरंत बंगरा सीएचसी लेकर गए, जहां से उसे गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अंशुल ने जहर क्यों खाया।

परिवार में शोक का माहौल है। बताया जा रहा है कि अंशुल दो भाइयों में छोटा था। उसका बड़ा भाई आकाश गुजरात में रहकर नौकरी करता है, और उसकी शादी 8 मई को तय थी। शादी की तैयारियों में जुटे परिवार को अब गहरे दुख का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि अंशुल के पिता मनोहर लाल की भी करीब तीन साल पहले मृत्यु हो चुकी है। अब अंशुल की असामयिक मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर