Jhansi : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों में छाया मातम

Jhansi : एरच थाना क्षेत्र के ग्राम करगुवा खुर्द में गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे एक दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया। 23 वर्षीय शिवम यादव पुत्र रामदास यादव ने बीमारी और गहरे मानसिक दबाव (डिप्रेशन) के चलते अपने ही घर के पास बने बेड़े में फांसी लगाकर जीवन का अंत कर लिया।

शिवम को फंदे पर लटका देख उसकी मां ने तत्काल नीचे उतारा और परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने बताया कि उस समय उसकी सांसें चल रही थीं। परिवार की चिंता और घबराहट के बीच शिवम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय पहुंचाया गया, जहां स्वास्थ्यकर्मी नमन और चिकित्सक डॉ. देवेंद्र बरैया ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना की सूचना मिलते ही बेंदा चौकी प्रभारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ताकि आत्महत्या के कारणों की गहराई से पड़ताल की जा सके।

परिजनों के अनुसार, शिवम यादव परिवार में बहन-भाई में सबसे छोटा था। उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी थी, जबकि शिवम अविवाहित था। पिता राजस्थान में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं, और शिवम घर पर मजदूरी और खेती-किसानी करके परिवार का सहारा बनता था। परिवार का कहना है कि शिवम लंबे समय से मानसिक तनाव से जूझ रहा था, लेकिन उन्होंने कभी इसे गंभीरता से नहीं लिया।

शिवम की असमय मौत से पूरा परिवार गहरे शोक में डूब गया है। घर में कोहराम मचा हुआ है, परिजन और गांववासी रो-रोकर बुरा हाल हैं। आसपास के लोग भी इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें