Jhansi: महिलाओं और बच्चों से थाने में की मारपीट, CCTV में कैद हुआ पूरा मामला

Jhansi: एक ओर पुलिस जनता की सुरक्षा का दम भरती है, तो दूसरी तरफ कुछ वर्दीधारी अपनी करतूतों से विभाग को शर्मसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। ताजा मामला झाँसी के सीपरी बाजार थाने का है, जहां थाना प्रभारी और उनके दरोगा-सिपाहियों पर महिलाओं और नाबालिग बच्चों के साथ थाने के भीतर ही मारपीट करने के गंभीर आरोप लगे हैं।

पीड़ित परिवार रविवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचा और थाना प्रभारी समेत दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। पीड़ित महिला रेखा ने बताया कि वह अपने परिजनों और बच्चों के साथ 18 मई की शाम थाने किसी मामले में गई थीं। थाना प्रभारी उस समय मौके पर नहीं थे। इस दौरान थाने के बाहर खड़े नाबालिग बच्चे अपने मोबाइल से फोटो खींचने लगे।

इतना भर होना था कि वहां मौजूद दरोगा और सिपाहियों ने बच्चों से मोबाइल छीनने की कोशिश की। जब महिलाओं ने इसका विरोध किया तो मौके पर थाना प्रभारी भी पहुंच गए और बिना कुछ सुने, महिलाओं और बच्चों के साथ गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट कर डाली।

पीड़िता का कहना है कि थाने में लगे CCTV कैमरे में पूरी घटना कैद है, लेकिन थाना पुलिस अब मामले को दबाने में जुटी है।

पुराना इतिहास भी है दागदार

गौरतलब है कि यही सीपरी बाजार थाना प्रभारी पहले भी विवादों में रहे हैं। हिंदू राष्ट्र भक्त संगठन के अंचल अड़जरिया ने उन पर भू-माफियाओं के साथ साठगांठ कर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था। एक अधिवक्ता ने भी थाना प्रभारी पर अभद्रता और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे।

एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

पीड़ित परिवार ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र सौंपा और थाना प्रभारी व दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की।

जनता में आक्रोश, सवाल उठाती वर्दी की करतूत

इस घटना के बाद इलाके में पुलिस की कार्यशैली को लेकर रोष है। लोगों का कहना है कि अगर थानों में महिलाएं और बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता का पुलिस से भरोसा कैसे बचेगा? सवाल ये भी उठ रहे हैं कि आखिर कब तक ऐसे वर्दीधारी मनमानी करते रहेंगे और कब उन पर सख्त एक्शन होगा?

अब देखना ये होगा कि SSP इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं, या एक बार फिर फाइलों में दबा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को हुआ ‘तेज़ी से फैलने वाला’ प्रोस्टेट कैंसर…जानें क्या होता है ये और इसका इलाज संभव है या नहीं?
https://bhaskardigital.com/former-president-joe-biden-has-rapidly-spreading-prostate-cancer-know-what-it-is-and-is-its-treatment-possible-or-not/

IMD का अलर्ट : दिल्ली में तेज़ आंधी-बारिश की चेतावनी, सतर्क रहें अगले कुछ दिन
https://bhaskardigital.com/imd-alert-heavy-thunderstorm-and-rain-warning-in-delhi-be-cautious-for-next-few-days/

सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी वीर’ 23 मई को होगी रिलीज
https://bhaskardigital.com/sunil-shettys-upcoming-film-kesari-veer-will-be-released-on-may-23/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें