
Jhansi: जिले के उल्दन थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। मायके में शादी समारोह में शामिल होने जा रही महिला से बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूटपाट की। बदमाशों ने महिला के गहने, नकदी और मोबाइल लूटने के बाद विरोध करने पर महिला को खाई में धक्का दे दिया। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
शादी में जा रही थी महिला
जानकारी के मुताबिक, बंगरा निवासी ममता देवी (40) पत्नी नरेंद्र घोष अपने बेटे विशाल (22) और भतीजी पलक (14) के साथ बाइक से अपने मायके, भसनेह गांव शादी में शामिल होने जा रही थीं। रास्ते में उल्दन गांव के पास सुनसान इलाके में बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश उनके पीछे लग गए।
तमंचा अड़ाकर लूटपाट
पीड़िता ममता देवी ने बताया कि सिजारा गांव के पास बदमाशों ने उनकी बाइक रोकने की कई बार कोशिश की। जब वह नहीं रुकीं तो बदमाशों ने अपनी सफेद रंग की अपाचे बाइक उनकी बाइक के आगे अड़ा दी। इसके बाद एक बदमाश ने बाइक की चाबी निकाल ली और दूसरे ने तमंचा तान दिया। विरोध करने पर मारपीट करने लगे और गोली मारने की धमकी दी।
कान की झुमकी छीनी, गहने लूटे
शादी में जा रही ममता देवी ने ढेर सर गहनेपहन रखे थे। बदमाशों ने गले में झपट्टा मारकर हार, मंगलसूत्र और 20 हजार नकदी से भरा बैग छीन लिया। महिला ने जब कान की झुमकी उतारने से इनकार किया तो बदमाशों ने जबरन झपट्टा मारकर झुमकी भी छीन ली, जिससे महिला के दोनों कान फट गए।
खाई में फेंककर फरार
लूटपाट के बाद बदमाशों ने महिला को खाई में धक्का दे दिया और बेटे विशाल का मोबाइल व बाइक की चाबी लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार किसी तरह गांव पहुंचा और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
सीसीटीवी कैमरे बंद, नंबर प्लेट पर टेप
सिजारा गांव के शिवाजी पटेल ने बताया कि वारदात वाली सड़क पर लगे तीनों सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े थे। वहीं, बदमाशों की बाइक की नंबर प्लेट पर काले रंग की टेप लगी हुई थी। मौके पर मंगलसूत्र के कुछ दाने भी गिरे मिले।
पुलिस कर रही तलाश
घटना के बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया है। सीओ अजय श्रोत्रीय, उल्दन थाना प्रभारी दिनेश कुरील और टोड़ी फतेहपुर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।