झाँसी: तौलिए के झगड़े में गई महिला की जान, 2 साल पहले की थी लव मैरिज

झाँसी: एरच थाना क्षेत्र के स्किल बुजुर्ग गांव में एक मामूली घरेलू विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। तौलिए को लेकर हुए झगड़े के बाद एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। महिला की पहचान 20 वर्षीय राधा पत्नी प्रेम प्रकाश के रूप में हुई है। राधा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। दो साल पहले ही राधा ने प्रेम विवाह किया था। उसकी एक साल की मासूम बेटी भी है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम प्रेम प्रकाश खेत से लौटकर घर आया और नहाने चला गया। उस वक्त उसकी पत्नी राधा बेड पर लेटी हुई मोबाइल पर रील देख रही थी। नहाने के बाद प्रेम प्रकाश ने राधा से तौलिया लाने को कहा। रील देखने में मशगूल राधा ने तौलिया लाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और गुस्से में आकर प्रेम प्रकाश ने राधा को थप्पड़ मार दिया।

थोड़ी देर बाद राधा ने गुस्से में घर में रखी चूहे मारने की दवा खा ली। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे तत्काल गुरसराय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे झाँसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान रविवार सुबह करीब 9 बजे राधा ने दम तोड़ दिया।

तीन साल की दोस्ती, दो साल पहले किया था लव मैरिज

प्रेम प्रकाश ने बताया कि राधा की बड़ी बहन प्रियंका की शादी उसके ही गांव में हुई थी। इसी के चलते राधा का आना-जाना ससुराल में होता था। इसी दौरान दोनों की दोस्ती गहरी हुई और फिर यह रिश्ता प्यार में बदल गया। दोनों ने करीब दो साल पहले परिवार की रजामंदी से शादी कर ली थी। शादी के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था।

एक साल की मासूम बेटी को छोड़ गई मां

राधा की मौत से परिवार में मातम पसरा है। मृतका की एक साल की मासूम बेटी है, जो अब मां की ममता से वंचित हो गई। राधा की बहन ज्योति ने बताया कि वह भी उस समय राधा के घर पर ही थी। उसने बताया कि मामूली बात पर झगड़ा हुआ और राधा ने गुस्से में जहर खा लिया।

पुलिस कर रही जांच

घटना की सूचना पर एरच थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। फिलहाल किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें:

IIM कोलकाता रेप पीड़िता के पिता बोले- दुष्कर्म नहीं हुआ, पुलिस जबरन दरिंदगी की बात कह रही..
https://bhaskardigital.com/iim-kolkata-rape-victims-father-said-rape-did-not-happen-police-is-forcibly/

ईरान ने उड़ाई ट्रंप की नींद! सीक्रेट बातचीत लीक, ईरानी अधिकारी बोले- ‘अमेरिकी हमले में कुछ भी नुकसान नहीं हुआ’
https://bhaskardigital.com/iran-has-disturbed-trump-sleep-secret-talks-leaked-america/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत