झांसी: ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत, आरोपी चालक फरार

झांसी। थाना गुरसराय क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। यह हादसा रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुआ, जब एक अज्ञात ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम विकृमपुरा निवासी कपिल पटेल अपनी माताजी इंदिरा देवी (पत्नी राम नारायण पटेल) के साथ बाइक से गुरसराय से विकृमपुरा जा रहे थे। जैसे ही वे रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में इंदिरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से घायल महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। अज्ञात ट्रैक्टर और उसके चालक की तलाश जारी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर